
आम आदमी पार्टी यूथ विंग से जिला उपाध्यक्ष रायपुर विकास दास मानिक पुरी ने तिलक नगर वार्ड क्रमांक 18 गुड़ियारी से पार्षद के लिए टिकट की मांग की है युवा नेता पार्टी के लिए 10 साल से जनहित के लिये नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले रायपुर शहर युवाओं के हित बात करने वाले समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाले युवा तेज तर्रार युवा जन नेता विकास दास मानिकपुरी aap पार्टी के एक युवा नेता के रूप में तिलक नगर वार्ड 18 में उभर कर नजर आ रही है तिलक नगर वार्ड 18 में युवाओं बुजुर्ग तथा महिलाओं की पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं यही कारण है कि विकास दास मानिकपुरी ने जनता के हित के लिए हर संभव प्रयास किया है उनके हक की लड़ाई लड़ी है और हर सुख दुख में साथ खड़े होकर जनता के लिए काम किया है अगर आम आदमी पार्टी से विकास दास मानिकपुरी को टिकट दिया जाता है तो आम आदमी पार्टी का तिलक नगर गुढ़ियारी वार्ड 18 में युवा नेता विकास दास मानिकपुरी की ईमानदारी और मेहनत जनता से वोट के रूप में देखने को मिलेगा।
