नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आज (मंगलवार) नामांकन का आखिरी दिन था. इसे लेकर सभी बड़ी पार्टियों ने दिल्ली की सात सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. साथ ही सभी उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन भी कर चुके हैं.
इस बीच नई दिल्ली के डीसी ऑफिस में अनजान आदमी पार्टी के नेता भी नामांकन करने पहुंचे. बता दें कि इस पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी की तरह ही सिर पर टोपी लगाकर पहुंचे थे और उस पर लिखा था अनजान आदमी पार्टी. इस पार्टी ने भारत माता के नारों के साथ डीसी कार्यालय में एंट्री ली. AAP के पूर्व कार्यकर्ताओं ने भरा पर्चा
खबरों के मुताबिक जब इनसे एक निजी न्यूज चैनल की टीम ने बातचीत की तो इन्होंने बताया कि ये लोग पूर्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे और उनकी गलत नीतियों से नाराज होकर अलग पार्टी बनाई, जिसका नाम रखा अनजान आदमी पार्टी. इसके बाद इस पार्टी के नेताओं ने सीधे तौर पर दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और खुद की जीत का दावा किया.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से पीड़ित होकर ही इन लोगों ने ये पार्टी बनाई है. पहले ये सभी ‘आप’ के ही कार्यकर्ता थे, और अब सिर्फ केजरीवाल को एक्सपोज़ करना इनका मुख्य मुद्दा है. पार्टी उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर केजरीवाल की धोखाधड़ी से पर्दा उठाएंगे. साथ ही उनको सातों सीटों पर हराने के दावा किया.