नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन 2019 में 22 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. आज उनके अकेले के पास लगभग 15 करोड़ की संपत्ति है.
अजय माकन की पत्नी की 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को मिलाकर आंकड़ा 2014 के आंकड़े के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है. चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में माकन ने ये जानकारी दी है.
चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में माकन ने बताया है कि उनके पास मौजूद चल संपत्ति की कुल कीमत 3 करोड़ 62 लाख 70 हजार 661 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 26 लाख 23 हजार 485 रुपये की चल संपत्ति है.
2014 में माकन के पास महज एक करोड़ 21 लाख 1400 रुपये की अचल संपत्ति थी, जो 2019 में बढ़कर 11 करोड़ 1 लाख की हो गई है. उनकी पत्नी के पास भी 6 करोड़ 85 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
दी गई जानकारी में माकन ने बताया है कि साल 2017-18 में उनकी सालाना आमदनी लगभग ₹21 लाख थी. 2019 में उनके पास किसी भी व्यक्ति विशेष या बैंक का कोई कर्जा नहीं है.
अजय माकन के 2.55 करोड़ रुपये बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट और सेविंग एकाउंट में जमा है, जबकि उन्होंने 28.54 लाख रुपये कर्जा दूसरों को दिया हुआ है.
आज की तारीख में उनके ऊपर कोई क्रिमिनल केस भी नहीं है.
गौरतलब है कि 2015 में हुए दिल्ली के विधानसभा चुनावों में अजय माकन का नाम सबसे अमीर मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए चर्चा में रहा था. उस दौरान आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी की किरण बेदी संपत्ति के मामले में उनसे बहुत पीछे थे. उस दौरान माकन के पास कुल 12.34 करोड़ की संपत्ति थी.
source by etv B