रायपुर । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुका है। वोटिंग खत्म होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पक्षकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव में मतदान के लिए लोगों ने परिवार के साथ हिस्सा लिया। बस्तर, कांकेर, राजनादगांव जैसे नक्सल इलाकों में वोट प्रतिशत बढ़ा है। मतदाताओं ने लाल आतंक का जवाब वोटों से दिया है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि रायपुर राजधानी के पोस्टर में भी रमन सिंह का चेहरा नहीं दिखा। रमन सिंह इतिहास का हिस्सा हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी रमन सिंह को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से देखें तो हम कुछ जगह पीछे थे, लेकिन किसी सीट को हमने कम नहीं माना। ऐसी कोई चुनौती नहीं है।पिछले चुनाव में भाजपा ने जो वादे किए वो पूरे नहीं किए। रमन सिंह नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांगते रहे। नरेंद्र मोदी सेना के नाम से वोट मांगते रहे। कई बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। हमने जो है वो कहा, कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया।
आदिवासी इलाकों में चना बंद के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नहीं बचा है। बीच मे इनके संगठन सह प्रभारी आये थे तो इन्होंने कहा था कि 15 साल के सरकार के कार्यों की बात मत करो, पांच साल के केंद्र सरकार की चर्चा मत करो बल्कि 60 दिन की नाकामी को बढ़ा-चढ़ा कर बताओं। ऐसा निर्देश इन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दिया था। इस प्रकार बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है। उन्होंने कही कि ये तो अपने 15 साल की सरकार की चर्चा किये और ना ही वो अपने केंद्र सरकार की चर्चा किये। ये तो राज्य सरकार की 60 दिनों की सरकार के कामों की चर्चा कर रहे है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैं परसो ही जबलपुर जा रहा हूँ। 26 को अमेठी राय बरेली जाऊंगा। कल दिल्ली के नेताओं से भी चर्चा होगी।
source by kp
