BREAKINGइंडियाराजनीती

ममता दीदी मेरे लिए चुनती हैं कुर्ते, शेख हसीना भेजती हैं बंगाली मिठाई- अक्षय ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्‍यू

नई दिल्ली : राजनीतिक गहमागहमी और नेताओं के मर्यादा को लांघते आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार को एक गैरराजनीतिक इंटरव्‍यू दिया है। इस इंटरव्‍यू के दौरान पीएम मोदी ने कई चुटकुले सुनाए, तो अपने विपक्षियों से जुड़ी बेहद निजी बातें भी साझा कीं। पीएम मोदी ने बेहद हल्‍के मूड में दिए इस इंटरव्‍यू के दौरान अपने विपक्षी नेताओं के बारे में ऐसी बातें बताई, जिसके बारे में सहसा यकीन करना बेहद मुश्किल है।

लोकसभा चुनाव 2019 के मुद्देनजर इन दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच जिस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल हो रहा है, ऐसे में लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्‍लिक होगा कि ‘दीदी’ उनके लिए साल में दो बार कुर्ते भेजती हैं। मोदी जी को आम बेहद पंसद है। ऐसी ही कुछ बेहद रोचक बातें पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिए इस इंटरव्‍यू में बताईं।

गुस्से पर दिया ये जवाब
इस दौरान अक्ष्य ने पूछा क्या प्रधानमंत्री मोदी को गुस्सा आता है? पीएम ने कहा ‘जब मैं कहता हूं की मुझे गुस्सा नहीं आता तो बहुत लोगों को आश्चर्य होगा। मेरी ट्रेनिंग के दौरान मुझे सिखाया गया कि नेगिटिव चीजों से आगे कैसे बढ़ना है। मैं कह सकता हूं की मैं इतने साल मुख्यमंत्री रहा, मैं प्रधानमंत्री हूं लेकिन आज तक मुझे गुस्सा दिखाना का अवसर नहीं आया। मैं अनुशासित हूं, किसी का अपमान नहीं करता’। ऐसी कोई घटना जो मुझे पसंद नहीं आती तो मैं घर जाकर कागज पर पूरी घटना का वर्णन करता फिर मैं वो कागज फाड़कर फेंक देता हूं, तब भी सुकून नहीं मिलता तो फिर लिखता हूं और ऐसा तीन चार बार करता हूं तब मुझे ये ऐहसासा हो जाता है कि गलती किसकी थी।

अक्ष्य ने सवाल किया की आपका इतना बड़ा घर है तो क्या आपका मन नहीं करता मां आपके साथ रहे। पीएम ने कहा कि मैने बहुत ही छोटी आयु में घर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा अगर मैं प्रधानमंत्री बनकर घर से निकला होता, तो मेरा मन रहता की सब वहीं रहे, लेकिन मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था और इसलिए लगाव, मोहमाया सब मेरी ट्रैनिग के कारण छूट गया, लेकिन हाल ही मैं मैंने अपनी मां को बुलाया उनके साथ कुछ समय बिताया। मेरी मां ने कहा कि मेरे पीछे क्यों वक्त बर्बाद करते हो। मैं भी उन्हें समय नहीं दे पाता था। अपने कामों में व्यस्त रहता था।

प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते थे मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री कभी नहीं बनना चाहता था। मैं सेना में जाना चाहता था।

रिटायमेंट के बाद क्या करेंगे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं रिटायरमेंट के बाद सबसे पहले ये करुंगा की किस तरह के नींद को बढ़ाया जाए। दरअसल मुझे नींद कम आती है, जब मैं ओबामा जी से मिले तब उन्होंने भी मुझे यहीं कहा कि मोदी जी ऐसा क्यों करते हों।

अलादिन का चिराग मिल जाए तो क्या करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा अगर मुझे अलादीन का चिराग मिल जाये तो मैं उसे कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें। उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें

पसंद है अनुशासन
अनुशासन के सवाल पर कहा कि मैं कभी किसी से मिलता हूं तो मेरा कभी कोई फोन नहीं आता है। मैंने खुद को जीवन को ऐसा अनुशासित बनाया है। जहां तक ह्यूमर का सवाल है तो मेरे परिवार में मैं हमेशा पिता जी की नाराजग होते थे तो पूरे माहौल को हल्का कर देता था। अपने शब्दों से माहौल हल्का कर देता था। मुझे शब्दों से खेलने में आता है मजा, लेकिन अब डर लगता है कि क्योंकि आजकल बहुत दुरुपयोग होता है। पीएम ने हंसते हुए कहा कि टीआरपी वाले ज्यादा दिक्कत कर देते हैं।

पीएम बनने के बाद से नहीं देखी एक भी फिल्म
मेरा एक दोस्त था दशरत उसके पिता थियेटर के बाहर चना बेचते थे। थिएटर के मालिक से उनकी जान पहचान थी। जब सीटें खाली रह जाती थी तो मालिक से बोलकर दोस्त के पिता हमें अंदर भेज देते थे। बचपन में यहीं होता था फिल्म देखने का तरीका। सीएम बनने के बाद अमीताभ बच्चन जी की एक फिल्म आई थी तब मैंन वो देखी थी। पीएम बनने के बाद तो टाइम ही नहीं मिलता।

जब बने सीएम तो तब खुला बैंक अकाउंट

पीएम ने बताया कि जब वो सीएम बने तब उनका उकाउंट खुला था इससे पहले जब वो सांसद इससे पहले तक उनका बैंक उकाउंंट नहीं था। बचपन में उनके गांव में देना बैंक की शाखा खुली उस वक्त मेरा बचपन में पहली बार अकाउंट था।

इस इंटरव्यू की छोटी-छोटी क्लिप अक्ष्य कुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर भी की थी।

ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा जहां पूरा देश चुनाव और राजनीति के बारे में बात कर रहा है, थोड़ा ब्रेक लीजिए। सौभाग्य मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैंडिड और पूरी तरह से नॉन पॉलिटिकल बातचीत करने का।

source by jagran

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button