रायपुर। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया है। उन्होंने कहा, हम जनादेश को स्वीकार करते हैं।
छत्तीसगढ़ की 11 में से कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर बढ़त मिली है। सीएम ने आज शाम कांग्रेस भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की। उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।
सीएम ने कहा कि ये चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा गया और जनता ने इसे स्वीकार किया…इसमें बीजेपी को जनादेश मिला। हम जनता के इस फैसले को स्वीकार करता हूं। भूपेश बघेल ने कहा कि हमें उम्मीद थी पूरी सीटें जीतने की मगर सफलता नहीं मिली। 60माह बनाम 60 दिन की बात कही लेकिन जनता ने इस मुद्दे पर स्वीकार नहीं किया।