श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में गुरुवार शाम सुरक्षाबलों ने अलकायदा के कथित आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया। उसके शव को भी बरामद कर लिया गया। मौके से एके-47 राइफल और एक रॉकेट लॉन्चर भी जब्त किया है। मूसा बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल का कमांडर बना था। बाद में उसने कश्मीर में अल-कायदा से जुड़ा संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद शुरू किया था।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद त्राल के ददसारा गांव में एक घर की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सैनिकों पर फायरिंग की। आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में मूसा मारा गया।
इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद सेना की कुछ और टुकड़ियां भेजी गई हैं। फिलहाल अफवाहें रोकने के लिए पुलवामा और पास स्थित अवंतिपोरा में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।