रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में विपक्ष को धाराशायी करते हुए अभूतपूर्व जीत हासिल की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस शानदार जीत पर रमेश बैस ने पीएम मोदी को बधाई दी…
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 में से नौ लोकसभा सीटों पर मिली जीत ने साबित कर दिया है कि राज्य में ”राष्ट्रवाद बड़ा मुद्दा था और इस जीत के नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस चुनाव में कांग्रेस को बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर जीत मिली है।
राज्य में पिछले साल के आखिरी महीनों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 15 साल पुरानी सरकार ढह गई थी और कांग्रेस को लंबे इंतजार के बाद एक बड़ी जीत मिली थी।