BREAKINGइंडियाछत्तीसगढ़राजनीतीरायपुर

चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं, हमने इतिहास रच दिया है : सांसद रमेश बैस

रायपुर : लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जबरस्त संगठन क्षमता और अथक परिश्रम के चलते आज भारतीय जनता पार्टी शिखर पर स्थापित हो गयी।
दो सांसदों के साथ चलता हुआ कुनबा आज देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार बन चुका है।

सांसद रमेश बैस ने उन दिनों को याद करते हुए कहा- जब एक वोट से एनडीए की सरकार गिरी थी तब पूरा सदन हम पर ठहाके लगाकर हंसा था,
आज का परिणाम भावुक कर देने वाला है,
भारत रत्न श्रध्देय स्व. अटल जी के शब्द आज चहुँओर गूंज रहे हैं, अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, पूरे भारतवर्ष में कमल खिल गया।

सभी कार्यकर्ता साथी जिन्होंने जनसंघ के बाद बनी भारतीय जनता पार्टी के 1980 से जारी इस सफर में आज तक अपना योगदान दिया, जो कभी अखबारों और खबरों की सुर्खियां नही बन पाए, कई साथियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया,
उन सभी के अनथक श्रम और उनके परिवारों को मैं नमन करता हूँ।

सांसद रमेश बैस ने कहा- जनादेश बहुत बड़ी जवाबदारी लेकर आता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने अग्रसर है, ऐसा सिर्फ मेरा नही अपितु पूरे भारतवर्ष का विश्वास है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रमेश बैस ने कहा में सभी विजयी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं देता हूँ और आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

तेरा वैभव अमर रहे मां,
हम दिन चार रहे न रहे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button