रायपुर. प्रदेश की बेटी प्रिया पटेल कल 25 मई को गोवा में होने वाले ग्लोबल प्रेजेंट्स मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल इंडिया 2019 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रिया महज 22 वर्ष की है और जे.योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से प्राचीन इतिहास में एम्.ए. की पढाई कर रही है।
प्रिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का क्रेज था और छत्तीसगढ़ में आयोजित हुए बहुत से शोज़ में उन्होंने अपना रंग जमाया है। प्रिया ने बताया कि उनके पिता बद्रीप्रसाद पटेल व माता विमला पटेल ने प्रिया को आगे बढ़ने के लिए बहुत प्रोतसाहित किया है। उन्होंने कभी भी प्रिया को मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने से मना नहीं किया, बल्कि प्रिया को आत्मविश्वास की साथ पूरी मेहनत करने ज़ोर दिया।
प्रिया 20 मई से ही गोवा में हो रही ग्रूमिंग क्लासेज अटेंड कर रैंप वाक की बारीकियां, इंट्रोडक्शन पार्ट में खुद को रिप्रेजेंट करना, फोटो सेशन में मॉडल पोसेस, ड्रेसिंग सेंस, हेयरस्टाइल, मेक-अप, एक्सप्रेशन, टाइमिंग आदि चीज़ों की बारीकिया सिख रही है। कल होने वाले फिनाले के लिए प्रिया बहुत उत्साहित है और कहती है कि उन्हें गौरव है कि वे पिछले महीने रायपुर में हुए ऑडिशन्स में सेलेक्ट होने के बाद गोवा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम ऊंचा कर पूरे देश दे पहुँची 60 मॉडल्स को पीछे छोड़ जीत का मुकाम हासिल करेंगी।