रायपुर । प्रदेश के तीनों चरणों में पूरे सात सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। जिसके बाद अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है। इसके मद्देनजर सभी सीटों की ईवीएम और वीवीपैट मशीन को स्ट्रांग रूम में सील बंद कर दिया गया है। सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां आयोग ने रायपुर लोकसभा सीट के सभी ईवीएम और वीवीपैट को रखा गया है। स्ट्रांग रुम को सील करने के दौरान रायपुर एसएसपी आरिफ शेख, जिला निर्वाचन अधिकारी एस बसवराजु मौज़ूद रहे। इसके साथ कांग्रेस और भाजपा समेत तमाम प्रत्याशियों के एजेंट भी मौजूद रहे। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी स्ट्रांग रूम की रखी गई है।
