रायपुर/25 अप्रेल 2019 भारत की जनता बीजेपी के राज में आज भी महंगे दर पर पेट्रोल और गैस लेने को मजबूर है और दूसरी तरफ मोदी जनता को झूठ बोल रहे है या फिर हो सकता है मोदी ने ये उद्योगपति अम्बानी ओर अडानी के लिए कहा हो क्योंकि इन्ही उद्योगपतियों को तेल और गैस कम दाम पर मिल रहे है कल तक काँग्रेस के राज में पेट्रोल 50 से 55 रुपये पर एवं गैस 400 से 440 रुपये में मिलते थे आज वही तैल ओर गैस बीजेपी के राज में दोगुने दाम पर मिल रहे है जिसे भारत की जनता महंगे दर पर लेने को मजबूर है शहर जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने कहा कि यदि हमारे प्रधानमंत्री मोदी इन 5 सालों में भारत मे विदेश की अपेक्षा ज्यादा वक्त गुजारते तो उन्हें भारत की वास्तिवकता का ज्ञान होता शायद मोदी ने अम्बानी एवं अडानी के लिए कहा हो कि तैल एवं गैस के दाम कम होगये है पर भारत की जनता आज भी महँगे दर पर तैल एवं गैस सिलेंडर लेने को मजबूर है यूपीए सरकार के समय मार्केट में क्रूड आईल के रेट ज्यादा थे उसके बाद भी काँग्रेस 50 से 55 रुपये प्रति लीटर तैल देती थी जिस पर वर्तमान की बीजेपी सरकार महंगे तैल को लेकर सांसद तक प्रदर्शन करती थी पर आज वास्तविकता में खुदरा मार्केट में क्रूड ऑयल का प्रति बैरल बहुत कम रेट है जिससे भारत मे पेट्रोल 23 से 30 रुपये प्रति लीटर मिलना चाहिये उसके बाद भी गरीब विरोधी बीजेपी सरकार 72 से 80 रुपये लीटर तक तैल बेचकर भारत की जनता पर महंगाई का वार कर अम्बानी का जेब भरने का काम कर रही है।आज गैस सिलेंडर भी एक आम आदमी परिवार को 820 से 850 तक मिल रहा है चुनाव के कुछ माह पूर्व तक गेस सिलेंडर 950 से 1000 तक भी लोग लेने को मजबूर हुए है बीजेपी सरकार ने जिस धड़ल्ले से उज्ज्वला योजना चलाई थी गरीब परिवारों ले लिए आज वो गरीब परिवार भी रो रहा है और बीजेपी सरकार को लगातार कोस रहा है गैस आज इतना महंगा है कि अधिकतर गरीब परिवार वापस चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है शहर जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने बताया कि कल तक यूपीए सरकार के समय गैस 400 से 440 रुपये तक मिलता था पर आज बीजेपी के राज पर तेल एवं गैस के दाम दोगुना से अधिक बढ़ चुके है मोदी को भारत वास्तविकता का ज्ञान नही है जिन्होंने 5 साल सिर्फ विदेश में घूमकर बिता दिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एक के बाद एक झूठ बोलते रहे न 15 लाख लोगों के खाते में आये, न तैल एवं गेस के दाम कम हुए अपितु तैल एवं गैस के दाम आसमान को छू रहे है,महंगाई लगतार घड़ी के कांटे की तरह बढ़ते जा रहे है,रोजगार का पता नही पर काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 20% गरीब परिवार को निश्चित रूप से न्याय के अन्तरगे 72000 रुपये देने की घोषणा की है जो मोदी के जुमलेबाजी 15 लाख की तरह नही है काँग्रेस ने सभी वर्गों के लिए सामंजस्य बनाकर एक दृढ़ ओर मजबूत इरादा दिखया है जिससे निश्चित रूप से हर 20% गरीब परिवार को हर साल 72000 रुपये मिलेगा।डॉ.विकास पाठक में कहा कि राहुल गांधी ने न्याय 72000 रुपये निश्चित रूप से गरीब परिवार को मिलेगा और मोदी के झूठ और जुमलेबाजी को भारत की जनता जवाब देगी बीजेपी के झूठ का जवाब 23 मई को जरूर मिलेगा।