6 मई से शुरू होगा रमजान, काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने जारी किया टाइम टेबल
अजमेर : इस साल रमजान की महीना 6 मई से शुरू होने जा रहा है। इस बार पहले रोजे के दिन ही जयपुर समेत विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए मतदान भी होगा। इस बार भी रमजान का महीना फुल गर्मी में आ रहा है। पहला रोजा करीब 15 घंटे का होगा। 5 जून को ईद उल फित्र मनाई जाएगी।
दरगाह ख्वाजा साहब स्थित शाहजहांनी मस्जिद के पेश इमाम और शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने रमजान का टाइम टेबल जारी कर दिया है। हिजरी संवत के रमजान महीने का चांद दिखाई देने पर प्रदेश भर की मसाजिद में 5 मई को इशा की नमाज में ही तरावीह की विशेष नमाज शुरू हो जाएगी। यह विशेष नमाज रमजान के मुबारक महीने में ही अदा की जाती है। इस विशेष नमाज में पवित्र कुरान शरीफ का दौर मुकम्मल किया जाता है।
6 को पहला रोजा
शहरकाजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार पहला रोजा 6 मई को होगा। इस दिन ही जयपुर समेत विभिन्न लोकसभा सीटों पर मतदान भी रहेगा। पहले रोजे की शुरूआत सेहरी के समापन तड़के 4 बज कर 21 मिनट से हो जाएगी। यानी इस वक्त से रोजेदार खाना-पीना बंद कर देंगे। इसके बाद शाम 7 बज कर 9 मिनट पर रोजा इफ्तार होगा। सेहरी से इफ्तार के बीच की अवधि करीब 15 घंटे की रहेगी। इस दौरान खाना-पीना दूर, अकीदतमंद हलक में कोई चीज नहीं ले जा सकेंगे।
जुमातुल विदा 31 मई को
रमजान मुबारक के महीने में इस बार कुल 4 जुमे आएंगे। पहला जुमा 10 मई को, दूसरा 17 मई, तीसरा 24 मई को और इसके बाद आखरी जुमा यानी जुमातुल विदा 31 मई को होगा।
ईद उल फित्र 5 जून को
मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने 30 रोजों के हिसाब से यह टाइम टेबल तैयार किया है। इस हिसाब से 4 जून को आखरी रोजा होगा। रोजों के मुकम्मल होने की खुशी में 5 जून को ईद उल फित्र मनाई जाएगी। इस दिन प्रदेश की सभी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी।
source by DB
