BREAKINGराजनीतीराज्य

लोकसभा चुनाव 2019 / 3 चरणों के मतदान के बाद विपक्ष का चेहरा उतरा, वे परिणाम जानते हैं: PM मोदी

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की बांदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली में जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदा में कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद विपक्ष का चेहरा उतर गया है, वे परिणाम जानते हैं। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं उन्हें जनता की असली ताकत का अंदाजा नहीं है। पीएम बोले जो दिल्ली में एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं उन्हें जनता की असली ताकत का अंदाजा नहीं है।

1- आज़ादी के बाद किसानों के लिए पहली बार सीधी मदद की स्कीम मोदी सरकार ने बनाई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करीब 12 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं। यूपी के1 करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त पहुंच चुकी है: प्रधानमंत्री पीएम मोदी

2- जनहित के लिए बड़े काम तभी होते हैं जब समर्पण भाव से काम किया जाता है। जब सत्ताभोग के बजाय सेवा भाव से काम होता है तब ऐसे काम होते हैं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

3- महात्मा गांधी के साथ दांडी मार्च में शामिल होने वाले लोग किसी जाति संप्रदाय के नहीं बल्कि भारतवासी थे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

4- चुनाव के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तो हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 5 एकड़ की शर्त हटाकर इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को पहुंचाएंगे, चाहे उनके पास कितनी भी जमीन हो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

5- झांसी से आगरा तक बन रहा डिफेंस कॉरिडोर देश में ही सेना के लिए अस्त्र शस्त्र बनाने के अभियान को मजबूत करेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

6- मोदी दल के लिए नहीं, देश के लिए पैदा हुआ है:पीएम नरेन्द्र मोदी

7- आप मुझे बताइए, ये जितने चेहरे प्रधानमंत्री की कतार में खड़े हैं, इनमें से कौन आतंकवाद का खात्मा कर सकता है? पीएम मोदी

8- दिल्ली में कुछ लोग एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं-पीएम मोदी

9- अकेला मोदी ये नहीं कर सकता है, आतंकवाद का खात्मा आपके एक वोट से होने वाला है। आपके एक वोट की ताकत मोदी से 130 करोड़ गुना ज्यादा है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

10- आज़ादी के बाद किसानों के लिए पहली बार सीधी मदद की स्कीम मोदी सरकार ने बनाई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करीब 12 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं। यूपी के1 करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त पहुंच चुकी है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button