BREAKINGइंडियाराजनीतीराज्य

वाराणसी / PM मोदी ने मेगा रोड शो के बाद की गंगा आरती

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर स्थित ‘भारत रत्‍न’ महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने के साथ ही मेगा रोड शो की शुरुआत की. उसके बाद पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो खत्‍म कर दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती और पूजा की.
मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह शुक्रवार को यहां अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर हवाई अड्डे से बीएचयू द्वार पहुंचा, जहां पहले से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे.

वाराणसी पहुंचने से पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा, अपनी प्यारी काशी आ रहा हूं. हर-हर महादेव. मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के बाद मोदी ने एक खुली एसयूवी में अपना रोड शो आरंभ किया. केसरिया रंग का कुर्ता पहने मोदी ने अपने सीने पर भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का निशान लगा रखा था. उनका काफिला जैसे ही आगे बढ़ा, सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की.

रोड-शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे. रोड शो के साथ चल रहे लोगों ने मोदी की तस्वीर और ‘नमो अगेन’ वाली टी-शर्ट और कमल के निशान वाली केसरिया टोपी पहन रखी थी. सड़क के किनारे कुछ महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मोदी के काफिले के स्वागत में खड़ी दिखीं.
* मेगा रोड शो खत्‍म, दशाश्वमेध घाट में मंत्रोचार के बीच पीएम मोदी की गंगा आरती शुरू.
* दशाश्वमेध घाट में प्रधानमंत्री मोदी गंगा आरती से पहले मंत्रोचार और भजन का आनंद लिया. उस दौरान उनके साथ अमित शाह, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और यूपी भाजपा के प्रमुख महेंद्र नाथ पांडे भी मौजूद हैं.
* दशाश्वमेध घाट पहुंचे मोदी का अमित शाह ने किया स्‍वागत, लगाया गया तिलक.

* पीएम मोदी का 7 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो खत्‍म, दशाश्वमेध घाट में करेंगे गंगा आरती.
* पीएम मोदी के आगमन से पहले सज कर तैयार है दशाश्वमेध घाट. यहां प्रधानमंत्री का स्‍वागत करने के लिए पहले से ही भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मौजूद हैं. प्रधानमंत्री यहां रोड शो खत्‍म कर गंगा आरती करेंगे.

* मोदी का काफिला जैसे-जैसे बढ़ रहा आगे, सड़क के किनारे खड़े लोग कर रहे हैं फूलों की बारिश.
* मुहल्‍ला अस्‍सी पहुंचा पीमए मोदी का काफिला, उमड़ा जनसैलाब, कर रहे हैं पुष्‍प वर्षा.
* बहुत धीमी गति से चल रहा है प्रधानमंत्री का काफिला.
* पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं लोग, मोदी-मोदी के लगे नारे.
* मोदी के रोड शो में मोदी के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं. इसके अलावा एक अलग गाड़ी में शाहनवाज हुसैन, शाजिया इल्‍मी भी रोड शो में साथ-साथ चल रही हैं.
* झारखंड से भी मोदी के रोड शो में शामिल हुए लोग. डरलटनगंज से वाराणसी परीक्षा देने पहुंची एक बच्‍ची भी प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल हुई. उसने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक किया साथ ही मेकइन इंडिया जैसे कई अच्‍छे काम किये हैं. हालांकि उस बच्‍ची ने कहा कि वोट के लिए अभी उसकी उम्र नहीं हुई है लेकिन वो मोदी की फैन है.
* वाराणसी में उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब लोग.
* पीएम मोदी के मेगा रोड शो के दौरान भगवामय हुई काशी. इस दौरान उन्‍होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया.
-वाराणसी में पारा 40 डिग्री के पार फिर भी जुटे हैं लोग
-हाथ हिलाकर कर रहे हैं लोगों का अभिवादन, गुलाब की पंखुड़ियों से ढंकी पीएम की गाड़ी
-समर्थकों का हुजूम उमड़ा, काली रंग की गाड़ी पर सवार हैं पीएम मोदी

-भगवा कुर्ते में BHU गेट पर PM मोदी, महामना की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, रोड शो शुरू
-कड़ी धूप के कारण एक समर्थक बेहोश

– भगवा कुर्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-BHU गेट पर महामना की मूर्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया माल्यार्पण
– योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा पहुंचे
– BHU पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुछ देर में शुरू होगा रोड शो
-शाम सात बजे गंगा आरती में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
-ट्विटर पर टॉप ट्रेंड #KashiBoleNaMoNaMo
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, कुछ देर में हेलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे बीएचयू गेट
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू के लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रोड शो की शुरुआत करेंगे. इस शो में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे. मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह रोडशो करीब छह किलोमीटर तक लंबा हो सकता है जो कि शहर के लंका इलाके से लेकर गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक जायेगा. माना जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण सहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीगण भी इस शो में शामिल हो सकते है. जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ होंगे . शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे.

पार्टी सूत्रों के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान भी उपस्थित रहेंगे. पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो के बाद दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. रात 8 बजे, वह होटल डी पेरिस में वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे.

शुक्रवार को मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और सुबह 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया, “सुबह 11.30 बजे, प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.” इस दौरान अन्नाद्रमुक, अपना दल और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता भी मौजूद रहेंगे.

source pkhabar

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button