भिलाई: अवगत होकि शीर्षगेट चौक में निखिल नास्ता सेंटर के संचालक निखिल द्वारा उनके संस्थान के सामने प्रतिदिन आमतौर पर आने वाले गौ माता को भगाने के लिए उनके मल – मूत्र द्वार में पेट्रोल डालते हैं इसप्रकार की जानकारी कई दिनों से आमजबता द्वारा शिवसैनिकों को मिल रही थी.
शिवसैनिकों द्वारा रंगे हाथ संचालक को यह अमानवीय कृत्य करते पकड़कर पुलिस थाने में आरोप दर्ज कराया गया. शिवसेना द्वारा होटल संचालक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुये गौवंश पर इस तरह के अत्याचार करने वालों को चेतावनी भी दिया गया है। भिलाई ३ के थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया छत्तीसगढ़ पशु क्रुरता अधिनियम व धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। शिवसेना अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया हैकि गौमाता कि चिकित्सकीय जांच करके रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को सौंपने का कष्ट करें.
उक्त कार्यवाही श्री शैलेन्द्र सोनी जिला अध्यक्ष, शिवसेना भिलाई नगर व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया.