दुर्ग. दुर्घटना रहित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने सुरक्षा और ट्रैकों व सिग्नल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। यह कार्य अलग-अलग खंडों में किया जा रहा है।
26 मई से 30 जून तक मेंटनेंस
अधिकारियों ने इसके लिए कुछ लोकल ट्रेनों को 26 मई से 30 जून तक अलग तिथियों में रद्द रखा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 26 मई से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को रायपुर- इतवारी- रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
मेमू रद्द
इसी दिन रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर के बीच चलने वाली मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़- रायपुर, डोंगरगढ़ -गोंदिया-डोगरगढ़ चलने वाली मेमू के अलावा रायपुर-डोंगरगढ़- रायपुर मेमू local train रद्द रहेगी।
ये गाडिय़ां भी रहेंगी रद्द
प्रत्येक रविवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली गोंदिया – झारसुगुडा – गोंदिया पैसेंजर, बिलासपुर-दुर्ग-बिलासपुर के बीच व रायपुर-गेवरारोड चलने वाली रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू, रायपुर-बिलासपुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।