रायपुर : उड़ीसा चुनाव में एहम भूमिका निभाने वाले राजधानी के पार्षद मिलिन्द गौतम को राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर लोकसभा सीट में IYC कोऑर्डिनेटर की जवाबदारी दी गई है.
इस नियुक्ति पर सेवक महानंद , सायरा बानो , नरेंद्र भारती , शहनाज बेगम , मोहिनी कुर्रे , अनिल कोसरे , विकास सोनी , तबरेज खान , बबलू सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है.