BREAKINGराजनीतीराज्य

आखिरकार सच हुई पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्‍यवाणी…

नई दिल्‍ली: लगभग दो दशक पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कांग्रेस को लेकर जो भविष्‍यवाणी की थी, वह सटीक साबित हुई. 1999 में जब एक वोट से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी, तब संसद में विपक्षी दलों ने उनका बहुत उपहास उड़ाया था. तब अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष खासकर कांग्रेस के लिए कहा था, “आज आप मेरा उपहास उड़ा लें, लेकिन एक वक्‍त आएगा, जब लोग आपका उपहास उड़ाएंगे.

यह बात उन्‍होंने तब कही थी, जब एक वोट से सरकार गिरने के बाद उन्‍होंने त्‍यागपत्र देने की घोषणा की थी. उनके त्‍यागपत्र की घोषणा करते ही विपक्ष की ओर से मेजें थपथपाई जाने लगी थीं. वाजपेयी के उस भाषण को लोग आज भी याद करते हैं. तब कांग्रेस के सांसद गिरधर गोमांग ने ओडिशा (तब उड़ीसा) के मुख्‍यमंत्री रहते लोकसभा में मतदान किया था और वही वोट निर्णायक साबित हुआ था.

अटल बिहारी वाजपेयी ने उस वक्‍त यह भी कहा था कि एक दिन पूरे देश में कमल खिलेगा. आज उनके दोनों कथन सही साबित हुए हैं. हालत यह है कि आज विपक्ष धराशायी है और वह खुद अपनों के बीच भी आंखें मिलाने से कतरा रहा है. 17 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है, जबकि देश में दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनने जा रही है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button