खुलेपड़े ट्रांसफार्मर एवं लाइट को जल्द दुरुस्त करने का दिया निर्देश
जल्द से जल्द बिजली की लोड सेंडिंग बढ़ाकर जनता की समस्या का किया जाये समाधान-विकास उपाध्याय
रायपुर/26 मई 2019 आये दिन होरही बंद बिजली को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने डगनिया स्थित बिजली मुख्यालय में चैयरमेन से मुलाकात कर बिजली की समस्या से अवगत कराया लगातार आये दिन कभी भी बिजली बंद की जा रही है जिसकी वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनता को समस्या हो रही है विधायक विकास उपाध्याय ने बिजली मुख्यालय के चेयरमैन से मुलाकात कर समस्या को जानने की कोशिश की आखिर आये दिन ये समस्या क्यो उतपन्न हो रही है चैयरमेन से जल्द से जल्द लोड सेंडिंग बढ़ाकर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया चैयरमेन ने कहा कि ओवर लोड सेंडिंग कम होने से तथा सिंगल फेस में अधिक इलेक्ट्रॉनिक चीजे इस्तेमाल करने से वोल्ट कम होने से उसे संभाल नही पाता जिससे लाइट बंद हो जाती है बिजली पर्याप्त मात्रा में मील इसके लिए बहुत जल्द बिजली की लोड सेटिंग बढ़ाकर बिजली की समस्या को दुरुस्त कर समाधान किया जाएगा जिसके वजह से ना तो बिजली बंद होगी ना ही बिजली पर ओवरलोड बढ़ेगा साथ ही पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने जो ट्रांसफार्मर खराब है,जो खुलेपड़े ट्रांसफार्मर है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कर खराब हो चुके खम्बे को भी बदलने का निर्देश दिया उसकी वजह से भी लाइट बंद हो रही है जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो किसी प्रकार की कोई घटना ना हो उस को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जहां ट्रांसफार्मर बदलने की जरूरत है, खंबे बदलने की जरूरत है ऐसे खंबे को ऐसे ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदल कर आम जनता को बिजली के वजह से हो रही समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाए आज के इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ जोन अध्यक्ष सोमन ठाकुर,दिब्य किशोर नियाल,ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू ,देव कुमार साहू, अशोक ठाकुर, बसंत तिवारी,पंकज पाल, विकास पाठक ,मधु नायक ,योगेश दीक्षित,परवेज, शब्बीर खान ,प्रकाश मानिकपुरी,शंकर बघेल,कृष्णा बघेल,वेदप्रकाश कुशवाह,कार्तिक अन्ना,किशन गोस्वामी एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।