
महासमुंद। ग्राम पिरदा स्थित किराना दुकान के बरामदे में प्रतीक टेंट हाउस के संचालक जनक राम पटेल पिता मालिक राम की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किराना दुकान के संचालक रवि नायक ने शव देखकर इसी सूचना सरपंच, कोटवार व मृतक के भाई को दी।
सूचना पर बसना थाना प्रभारी व एसडीओपी सहित टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। इधर, ग्रामीण इसे हत्या मान रहे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन रोड पिरदा में प्रतीक टेंट हाउस के संचालक मृतक जनक राम पटेल की दुकान है। इसके 200 मीटर दूर कोटगढ़ के रवि लाल नायक के किराने की दुकान है। किराना दुकान का संचालक ग्राम कोटगढ़ के रवि नायक व उसका बड़ाई भाई प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम आठ बजे दुकान बंदकर अपने घर चले गए।
शाम के समय दुकान के बरामदे में कुछ नहीं था। शनिवार सुबह सात बजे जब दोनों दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलते ही उसे बरामदे में जनक राम पटेल की लाश देखी। लाश देखकर दोनों के होश उड़ गए। शटर गिराकर रवि लाल नायक इसकी जानकारी सरपंच व ग्राम कोटवार की दी। इसके बाद इसकी सूचना मृतक के छोटे भाई को ओर मृतक के भाई ने पुलिस को दी।
इधर, लाश मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते दुकान के सामने जनक की लाश देखने भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा एवं थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने शव का मुआयना कर पीएम के बाद मौत का खुलासा होने की बात कही।
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि जनक राम पटेल का घटना स्थल से 200 मीटर दूर टेंट हाउस है। शुक्रवार शाम को बागमाडा (दुरूगपाली) रामायण से टेंट लेकर वापस आया और रात पौने नौ बजे सामाजिक बैठक के लिए दरी और कार्पेट दिया और वह चला गया।
ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे मिला मृतक का मोबाइल व जूता
मृतक की मां के अनुसार वह घर के बाड़ी में टेंट सामान की रखवाली करते हुए बाहर टै्रक्टर ट्राली में सोने की बात कह कर चला गया।
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि जब वह तरेकेला से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता देखकर रात में 11 बजे घर पहुंचा तब देखा कि जनक राम मोटरसाइकिल से कहीं बाहर जा रहा था और आज नायक किराना दुकान वाले के बाहर बंद आंगन के बीचों बीच खून से लथपथ उसकी लाश मिली।
मृतक का जूता एवं मोबाइल टै्रक्टर-ट्राली के नीचे गिरा मिला। घटना स्थल पर शव को देखने से हत्या किए जाने का अंदेशा है।
फिलहाल बसना पुलिस मामले की विवेचना जुटी हुई है।
पिरदा के एक किराना दुकान के बरामदे में गांव के ही युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
– राजीव शर्मा, एसडीओपी सरायपाली
source by thekhabrilal
