रायपुर : 2014 के फसल बीमा घोटाले की अंतर राशि किसानों को वापस करने के राज्य सरकार के आदेश का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से राज्य के कोरिया और राजनांदगांव जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही फसल बीमा योजना को चारागाह समझने वाली बीमा कंपनियों को सबक भी मिलेगा। भाजपा शासनकाल में फसल बीमा भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। फसल बीमा योजना शुरू तो की गई थी किसानों के भले के लिए लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने नियम कानून ऐसे बना दिए थे जिससे इस योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा था। जबरिया और मनमाने प्रीमियम वसूल कर बीमा कम्पनियां हजारों करोड़ का मुनाफा कमा रही थी । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष में रहते लगातार बीमा कम्पनियों और तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से फसल बीमा के नाम पर की जा रही गड़बडिय़ों को सदन से लेकर सड़क तक उठाते रहे थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री किसानों को न्याय दिलाने की पहल कर रहे हैं। बीमा कम्पनी बजाज एलियांज को किसानों से ज्यादा प्रीमियम की राशि ब्याज के साथ वापस करने का आदेश दे कर सरकार ने यह बता दिया कि छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ फ़सल बीमा के नाम पर की जा रही लूट के दौर का युग समाप्त हो गया है। फसल बीमा योजना किसानों के हित के लिए शुरू की गई है और इसका लाभ किसानों को ही मिलना चाहिये । सभी को अपना काम पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से करना होगा बेईमानी और जालसाजी करने वालो की कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में कोई जगह नही है।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.