रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेस्ट रूम की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलने के बाद उरला पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार की सुबह जब बैंक खुला तो अधिकारी-कर्मचारी चेस्ट रूम की दीवार में हुए सुराख को देखकर दंग रह गए। गुस्र्वार की रात अज्ञात चोरों ने दीवार को तोड़कर चेस्ट रूम के अंदर प्रवेश किया और नगदी सहित कई सामान लेकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हडकंप मच गया।
अब आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों का हुलिया मालूम हो सके। साइबर सेल भी बारीकी से जांच कर रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। बैंक से कितनी रकम चोरी गई है, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। बैंक अधिकारी हिसाब लगाने में जुटे हैं।
source by cga