BREAKINGराजनीती

मध्य प्रदेश: ED ने इस विवादित बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भोपाल से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जब से चुनावी मैदान में आई हैं, उनके नाम के साथ एक के बाद एक विवाद खड़ा होता जा रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के सीहोर में प्रचार अभियान के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी कहने पर भी उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी. लेकिन अब उन्हें इस बयान को लेकर सीहोर के कलेक्टर ने क्लीनचिट दे दी है.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने सीहोर के कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने उन्हें दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं पाया है. रिपोर्ट के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा ने किसी का नाम नहीं लिया और यह जाहिर नहीं है कि उन्हें किसी शख्स के लिए आतंकी शब्द का इस्तेमाल किया था.

इससे पहले ठाकुर ने भी अपने बयान पर उपजे विवाद के बाद यू-टर्न ले लिया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने दिग्विजय सिंह को आतंकी नहीं कहा. प्रज्ञा से जब पत्रकारों ने पूछा कि आपने दिग्विजय सिंह के लिए कहा था कि वह आतंकी हैं ? इस पर प्रज्ञा ने कहा, ‘मैंने नहीं कहा आतंकी, वह कह सकते हैं. उन्होंने कहा है, हमने नहीं कहा.’

गौरतलब है कि सीहोर में साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया था, ‘राज्य में 16 साल पहले उमा दीदी ने हराया था और वह 16 साल मुंह नहीं उठा पाया, और राजनीति करने की कोशिश नहीं कर पाया. अब फिर से सिर उठा है तो दूसरी संन्यासी सामने आ गई है, जो उसके कर्मों का प्रत्यक्ष प्रमाण है.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए, बेरोजगारी बढ़ाने वाले लोगों के लिए फिर से संन्यासी को खड़ा होना पड़ा है. अब जब समापन होगा, तो फिर कभी उग नहीं पाएगा.’ भोपाल (Bhopal) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा लगातार दिग्विजय सिंह और कांग्रेस (Congress) पर हमले कर रही हैं. भोपाल में 12 मई को मतदान होना है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button