रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दरसअल पुनीत गुप्ता के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रवेश में गड़बड़ी की आशंका को लेकर यह एफआईआर दर्ज करवाया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन में एक ही शोध प्रकाशन का कई बार इस्तेमाल किया गया है। शिकायतकर्ता ने सीरियल नम्बर भी उपलब्ध करवाए हैं। शिकायतकर्ता ने मामले में जांच के लिए निवेदन किया है।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दरसअल पुनीत गुप्ता के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रवेश में गड़बड़ी की आशंका को लेकर यह एफआईआर दर्ज करवाया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन में एक ही शोध प्रकाशन का कई बार इस्तेमाल किया गया है। शिकायतकर्ता ने सीरियल नम्बर भी उपलब्ध करवाए हैं। शिकायतकर्ता ने मामले में जांच के लिए निवेदन किया है। डॉ. पुनीत गुप्ता, डीकेएस, एफआईआर, डॉ. रमन सिंह
गोल बाजार पुलिस थाने में नहीं हुए पेश
वहीं, डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल घोटाला मामले में जारी किए गए नोटिस के बाद भी पुनीत गुप्ता शुक्रवार को गोल बाजार पुलिस थाने में पेश नहीं हुए। गोल बाजार थाने में पेश होने की बजाय उनके वकील ने शाम को लिखित जवाब में कहा कि वो जल्द ही पेश होंगे। पुलिस अब डॉ. पुनीत गुप्ता को एक औऱ नोटिस जारी करेगी और उन्हें दो दिन के अंदर पेश होना पड़ेगा। बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर अपने कार्यकाल के दौरान डीकेएस अस्पताल में करीब 50 करोड़ रुपए की अनियमितता का आरोप है।
इसके अलावा दिसंबर 2015 से अगस्त 2018 के बीच के पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर रायपुर में अपने कार्यकाल के दौरान नियम विरुद्ध कार्य करने, अपात्र लोगों की भर्ती सहित अन्य शिकायत राज्य सरकार को मिली थी। शिकायत की जांच करवाने के बाद बाद डीकेएस हॉस्पिटल की तरफ से डॉ केके सहारे ने गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
