शिवसेना : छत्तीसगढ़ के युवानेता अरुण पाण्डेय् ने छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री रवींद्र चौबे की स्वास्थ लाभ के लिये भगवान हनुमान के मंदिर जाकर उनके जल्द ठीक होने के लिये प्रार्थना किया है. उन्होने देश के चिकित्सकों पर भी पूर्ण विश्वास दिखाते कहा है कि उन्हे देश के चिकित्सकों पर पूर्ण विश्वास है मंत्री चौबे जल्द ठीक हो जायेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे को शनिवार सुबहदिल का दौरा पड़ा, वे उत्तरप्रदेश में लोकसभा के चुनाव प्रचार के सिलसिले में लखनऊ में थे। उन्हें यहां सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने से उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। जब चौबे कीतबीयत खराब हुई उस वक्त उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.