नवापारा-राजिम – नगर सहित अंचल के विभिन्न लाज और रेस्ट हाउसों में अय्याशी होने की ख़बरों के बाद चौकन्नी हुई रायपुर पुलिस ने आज दोपहर उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद नगर के लक्ष्मी नारायण भोजनालय और आनंद गेस्ट हाउस में दबिश दी . दोनों ही रेस्ट हाउस में 7 जोड़े महिला-पुरुष और 1 युवती बंद कमरे में संदिग्ध तरीके से मिले . पुलिस सभी जोड़ों और दोनों ही रेस्ट हाउस संचालकों को लेकर थाने आई . थाने में लगभग 3 घंटे की गहन पूछताछ और साक्ष्य देखने के बाद 2 जोड़े पति-पत्नी निकले, जबकि एक युवती अपने निजी कार्य से रुकना प्रमाणित होने पर दोनों जोड़ों और युवती को बिना कार्यवाही के जाने दिया गया . शेष 4 जोड़े महिला-पुरुष और युवक-युवती प्रेमी निकले . इन जोड़ों के महिला और युवतियों के परिजनों को फोन कर थाने बुलाया गया और वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए पूरी तरह परिजन होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें जाने दिया जबकि चारों पुरुषों और दोनों लाज संचालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए एसडीएम अभनपुर के न्यायालय में पेश किया गया . एसडीएम के अभनपुर में मौजूद नहीं रहने के कारण आरोपियों को रायपुर ले जाया गया, जहां से उनके जमानत होने या न होने के बारें में जानकारी नहीं मिल पाई है . आज दिनभर इस घटना को लेकर नगर में चर्चाएं होती रहीं .
रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई राजेंद्र पाण्डेय अपने 7 मातहतों संचित शर्मा, रोहित कुमार, शुभम यादव आदि के साथ दोपहर 1 बजे अलग-अलग भागों में बंटकर एक ही समय स्टेट बैंक के सामने स्थित लक्ष्मीनारायण लाज और पोस्ट ऑफिस के बाजू स्थित आनंद गेस्ट हाउस में घुसे . लक्ष्मीनारायण लाज से 3 जोड़े और 1 सिंगल युवती जबकि आनंद गेस्ट हाउस से 4 जोड़े महिला-पुरुष बंद कमरों के पीछे मिले . पकड़े गए लोगों में रायपुर, धमतरी सहित गरियाबंद जिले के तरीघाट, कुंडेल गाँव के लोग शामिल हैं . इसके बाद स्पेशल पुलिस ने गोबरा नवापारा थाना प्रभारी अमित तिवारी को कार्यवाही की सूचना दी . तिवारी तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे . इसके बाद दोनों विभागों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सभी जोड़ों, युवती और रेस्ट हाउस संचालकों को लेकर थाने आई . यहाँ सभी से पृथक-पृथक पूछताछ करते हुए उनके परिचय और निवास की जानकारी हासिल की . इसके बाद सभी के परिजनों को सूचित कर थाने बुलाया गया . थाने पहुंचे परिजन अपने परिवार के पुरुष, महिलाओं और युवतियों को बंद कमरे में अपने-अपने पार्टनर के साथ मिलने की बात सुनकर भौचक्के रह गए . पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए महिलाओं और युवतियों को तो उनके परिजनों के साथ जाने दिया, लेकिन पुरुषों के विरुद्ध कार्यवाही की . थाना प्रभारी अमित तिवारी ने इस कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि बलिराम पिता पुनाराम सोनकर (36) आमापारा राजिम, उमेश्वर पिता भागीरथी साहू (38) मुजगहन थाना कुरूद धमतरी, योगेश पिता रामा साय (24) मैनेजर आनन्द गेस्ट हाउस, मनीष उर्फ़ बबलू पिता गोपाल वैष्णव (31) खम्हारडीह पंडरी रायपुर, दुबेलाल पिता धनसिंह साहू (25) कौन्दकेरा राजिम, हरिशंकर पिता स्व- प्रभुलाल देवांगन (31) संचालक लक्ष्मीनारायण लाज के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है .
लक्ष्मीनारायण लाज के बंद कमरे में अकेली मिली 24 वर्षीय युवती को लेकर पुलिस सहित पत्रकारों के मन में कुछ आशंका थी , युवती ने स्वयं को रायपुर से निजी काम से आना बताते हुए अपने परिचित युवक को फोन कर ओरिजिनल पहचान पत्र लेकर बुलाया . देवदास नामक युवक थाने पहुंचा और पुलिस को बयान दिया कि वह राजिम तहसील में कर्मचारी है और युवती उससे कुछ कागजात लेने आई थी . उसने युवती को फोन पर कहा था कि वह गरियाबंद से अभी आया है . कुछ देर कहीं इन्तजार करो, मैं आता हूँ . पुलिस ने युवक के पहचान पत्र और उसकी बातों पर विश्वास करते हुए युवती को जाने दिया . हालाँकि कई बार दोनों की बातों में विरोधाभास परिलक्षित हो रहा था । बताना लाजिमी होगा कि लंबे अरसे से नगर के लाज व भोजनालय की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा बहुत ही अच्छे ढंग से फल फूल रहा था लगा था लगातार समाचार प्रकाशित करने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी इसी के चलते आज रायपुर की स्पेशल टीम को यह कार्रवाई करनी पड़ी ।
इस पूरे मामले में कुबेर संवाददाता कृष्णा मेश्राम ने नगर के थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी छापामार कार्रवाई जारी रहेगी