
रायपुर : महाराष्ट्र में शिवसेना के 19 प्रत्याशी के विजय होने पर शिवसेना की मिली अभनपुर विधानसभा के अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बैठक करके समस्त सासंदो के विजय होने पर समस्त पदाधिकारीयो एव शिवसेना,युवासेना कार्यकर्ताओ को बधाई दी इस अवसर पर रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि शिवसेना के सभी सांसद हिंदुत्व एव विकास के मुददे पर भारी मतों से विजय हुवे है शिवसेना के 18 सांसदों का विजय होना हिन्दू ह्रदय सम्राट शिवसेना संस्थापक स्व, श्री बाल साहेब ठाकरे जी को सच्चा श्रद्धाजंलि है शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में दूसरा लोकसभा चुनाव लड़ा गया जिसमें अपार सफलता शिवसेना को मिली शिवसेना की यह अपार सफलता उद्धव जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में जा कर जन संवाद रैली एव रोड शो करके तथा कार्यकर्ता व आम जनता से सीधा सम्बन्ध बनाये रखा रविकांत तारक (सोनु दिवाना) ने बताया कि शिवसेना प्रमुख एव शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के अथक प्रयास एव कुशल नेतृत्व के कारण शिवसेना सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपना भगवा ध्वज लहरा रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज मुम्बई ही नही अपितु सम्पूर्ण महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक शिवसेवक सांसद बनकर संसद में पहुचे इस अवसर पर शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पुनाराम टण्डन, अभनपुर विधानसभा शिवसेना सचिव प्रवीण डांडेकर, शिवसेना प्रचार प्रभारी रमेश गोस्वामी, शिवसेना संगठन प्रभारी त्रिलोकी साहू, आशिष साहू, दिवाकर साहू, मिलन गोस्वामी, मोनु तारक, हिरालाल साहू, केवल साहू, तोषण साहू, दुलेश्वर भारती, हेमंत साहू, सभी शिवसैनिक ने एक दुसरे को बधाई दिया…
