BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीतीराज्यरायपुर

शहादत दिवस – झीरम घाटी शहीद नेताओं की छटवी बरसी पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई


रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर शहादत दिवस-झीरम घाटी में शहीद नेताओं की छटवी बरसी पर शहीद नेताओं को स्मरण करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राजधानी रायपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुये झीरम घाटी माओवादी हमले की छटवी बरसी पर शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद विद्याचरण शुक्ल, शहीद महेन्द्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद दिनेश पटेल, शहीद योगेन्द्र शर्मा, शहीद अभिषेक गोलछा, शहीद अल्लानूर भिंडसरा, शहीद गोपी माधवानी एवं सभी शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मौन धारण किया गया।

शहादत दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री शिवकुमार डहरिया, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, सूर्यमणी मिश्रा, अरूण भद्रा, पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, पूर्व मीडिया प्रभारी ज्ञानेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष नारायण कुर्रे, इंदरचंद धाड़ीवाल, पंकज शर्मा, हसन खान, मदन तालेड़ा, प्रमोद चौबे, दौलत रोहड़ा, प्रदेश सचिव शिवसिंह ठाकुर, एजाज ढेबर, राधेश्याम विभार, विकास दुबे, सतीश जैन, सुनील बाजारी, मनोज कंदोई, मोहम्मद असलम, सन्नी अग्रवाल, सारिक रईस खान, दिलीप षडंगी, जनक राम वर्मा, मोहन लाल निषाद, कल्पना पटेल, सुनीता शर्मा, भोजकुमारी यदु, साक्षी सिरमौर, चंद्रवती साहू, सोनिया यादव, निशा बद्रोटे, बबीता नत्थानी, हरीश तिवारी, इस्माईल अहमद, संजीव अग्रवाल, तेज कुमार बजाज, अनिल मित्तल, जयनारायण, संजय सोनी, सुंदर लाल जोगी, इम्तियाज हैदर, एसी मंडल, सत्त जायसवाल, नरेश गड़पाल, प्रकाश मानिकपुरी, प्रशांत ठेंगरी, रितेश्वर सिंह ठाकुर, निर्मल पांडेय, कृष्णकांत पाठक, भानूप्रताप वर्मा, सुखदेव साहू, शब्बीर खान, रामशंकर साहू, आलोक चंद्राकर, हरदेव ढिल्लो, राजेन्द्र चंद्राकर, उधोराम वर्मा, हलधर साहू, राकेश वाकड़े, सुनील भुवाल, मनीष ठाकुर, सैयद अली, सीमा कौशिक, मुकेश शर्मा, आशीष विश्वकर्मा, अजय जोशी, सुनील चन्नावार, जनक ध्रुव, रेखराम पात्रे, गुरप्रीत सिंह सलुजा, जादूमणी भारती, मो. इमरान भाई सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button