बिलासपुर । विराट अपहरण कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है अपहरण कांड की रचयिता और विराट की बड़ी मां नीता शराफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया था। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद नीता शराफ और उसके प्रेमी अनिल सिंह ने अपहरण की स्क्रिप्ट लिखी थी। दोनों ने मिलकर अपहरणकर्ताओं टीम तैयार की थी। 6 करोड़ की फिरौती के लिए नीता ने अपने ही परिवार के मासूम का अपहरण करवाया था। नीता शराफ अपहरण के बाद से लगातार विराट के घर में परिवार के बीच रहती थी वही विराट के मिलने वाले दिन भी वह विराट के घर पर ही थी पूरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।
source by kp