राजनांदगांव । जिले में दुकानों से इलेक्ट्ऱॉनिक सामानों को पार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने मोबाइल व कंप्यूटर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों में एक नाबलिग भी शामिल है। दरअसल बीते दिनों डोगरगांव पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सामानों के गायब होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की खोज बीन में जुट गई। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 3 मोबाइल, एक कंप्यूटर मॉनिटर, कीबोर्ड, यूपीएस के साथ-साथ दो सायकल भी बरामद किया गया है।
