रायपुर : बिजली विभाग के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही के चलते एक आदमी की जान चली गयी ।
दरअसल मामला जशपुर जिले के बिजली विभाग का है ।यहां पदस्थ लाईन मेन की आज अचानक लाईन चालू कर देने के चलते करेंट का ऐसा झटका लगा कि थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी। लाईन मेंन को कुनकुरी के एक निजी अस्पताल लाया गया था ।यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये है पुरा मामला…….
विद्युत लाइन में काम करते वक्त लाइन मैन कर्मचारी खम्भे से गिरा,घटना दोकड़ा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बांसबहार की है।बताया जा रहा है कि बंदरचुवा सब स्टेशन से सप्लाई ब11 केव्ही लाइन में कर्मचारी बगिया निवासी लालजीत साय उम्र 23 वर्ष परमिट लेकर विद्युत खंभे में सुधार करने चढ़ा था उसी दौरान बिना परमिट वापस किये,बन्दरचुवा पावर हाउस से सप्लाई चालू कर दिया गया जिससे कर्मचारी को विद्युत करंट लगने से जलकर खम्भे से गिर पड़ा, जिससे कर्मचारी के चेहरे हाथ एवं पैर पूरी तरह जल गया था,उसके बाद उसके साथी लाइनमैन ने कुनकुरी होलिक्रोस पहुँचाया जहा इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गयी,मृतक कर्मचारी के परिजनों एवं ग्रामीण लोगो में विद्युत अधिकारी के लापरवाही को लेकर जमकर् नाराजगी जताई है,साथ ही कार्यवाही मांग भी कर रहे है।
घटना की जांच की जायेगी लापरवाह पावर हाउस के ऑपरेटर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी- तिग्गा जेई कांसाबेल
source by munadi