रायपुर : पुरुसोत्तम बेहरा ने बताया की आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मधुसूदन चौक में उत्कल समाज के गौरव ‘मधुसूदन दास’ का 135 वां वर्षगांठ समारोह मनाया गया । जिसमें उत्कल समाज के कई वरिस्ठ एवं सम्माननीय नागरिक शामिल हुए ।
संक्षिप्त परिचय- मधुसूदन दास का जन्म 28 अप्रैल 1884 को ओडिया मेकटक से 20 किलोमीटर दूर सत्यभामापुर में हुआ। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बैरिस्ट, पत्रकार, समाज सुधारक ,साहित्यकार ,ब्रिटिश भारत में वे केंद्रीय विधानसभा के सदस्य भी बने । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें एक महान देशभक्त का दर्जा दिया एवं हमारे देश के गौरव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के गुरू थे। उत्कल प्रदेश की कल्पना एवं गठन के लिए संघर्ष का उन्होंने सफल नेतृत्व किया।उनके प्रयास से 01 अप्रैल 1936
को उत्कल प्रांत का गठन हुआ। ओडियावासियों द्वारा प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल को जिसे उत्कल दिवस पर्व के रूप में मनाया जाने लगा ।
