.
गुरुगोविंद सिंह वार्ड 34 में बहुत से मोहल्ले ऐसे है जहां टैंकर जाना मुमकिन नही. इसी के लिए निगम की लापरवाही और निगम द्वारा नलों में पानी न देने की वजह से पार्षद मिलिन्द गौतम ने ज़ोन अध्यक्ष प्रमोद साहू के सहयोग से ऐसा फार्मूला लाया जिससे 100 से ज्यादा परिवारों को पानी मिलने लगा है.
विगत 2 महीने से पानी ले लिए त्रस्त जनता ने पार्षद मिलिन्द गौतम के साथ जोन अध्यक्ष के साथ मिलकर पाइप लाइन में ही टैंकर का पानी डालना शुरू कर दिया जिससे 100 से ज्यादा परिवारों को पानी मिलना शुरू हुआ. अब भी बहुत से क्षेत्र है जहां पानी उपलब्ध नहि हो रहा है. जल्द ही इसका निराकरण कराया जाएगा ऐसा विश्वास लोगो ने जताया…