रायपुर : अभनपुर विधानसभा के शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार व्दारा विधान सभा चुनाव में एजेंडों में शामिल बिजली बिल हाफ और 24 घंटे बिजली देने का वादा नही निभा पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरवासियों के बीच निराशा का माहौल व्याप्त है । जिला मुख्यालय स लेकर गाँवो तक पहले से मिलने वाली बिजली में कटौती शुरू हो जिला मुख्यालय पर 24 घंटा और गाँवो में 18 घंटा बिजली देने का वादा फिसड्डी साबित हो रहा है इसकी वजह बिजली विभाग स्थानीय तकनीकी खराबी बता रहे है विभाग का मानना है कि तकनीकी खामी की वजह से लगातार विधुत आपूर्ति सम्भवन्ही हो रही है इस भीषण गर्मी में जब तापमान 44 से 45 हो तब और आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है रविकांत तारक (सोनु दिवाना) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अभनपुर नवापारा क्षेत्रों में आए दिन बिजली की आँख -मिचौली एव कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में अभनपुर नवापारा के आम जनता परेशान शासन व्दारा छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली होने का दावा करने के बावजूद रोजाना बार बार बिजली की कटौती एव प्रत्येक सप्ताह मेंटेनेंस के नाम पर उसी इलाके में पांच छः घंटे तक बिजली बंद रखना अधिकारी व्दारा जान बूझकर किया जा रहा कृत्य है क्योंकि अभनपुर नवापारा क्षेत्र की विद्युत कटौती कर बिजली विभाग बर्फ फैक्टरी एव कारखानों में पर्याप्त आपूर्ति कर वाह वाही लूटना चाहता है