BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीतीराज्यरायपुर

स्कूल,कॉलेज,मॉल एवं सार्वजनिक जगहों पर भी चलाया जाएगा जागरूकता अभियान- विकास उपाधयाय

रायपुर एजुकेशन हब है जहा एनआईटी,आरकेसी,साइंस कॉलेज,रविशंकर विश्विद्यालय है जिसके आसपास विभिन्न स्थानों में चलने वाले कोचिंग सेंटर में होने वाले हादसे से बचने की दी जानकारी

पश्चिम विधानसभा में फायर एक्सपर्ट ने डेमो (प्रेक्टिकल) दिखाकर दिए बचाव के टिप्स साथ ही हेल्प लाइन नम्बर 9109953001,9109953002 के बारे में भी बताया गया

अगर थोड़ी भी जानकारी होती तो सूरत की कोचिंग में इतनी बड़ी घटना नही होती

रायपुर/28 मई 2019 गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में जो घटना हुई उससे आमजन को एक सबक,एक सीख लेनी चाहिए अगर थोड़ी सी भी जानकारी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती आज पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर पश्चिम विधानसभा में विभिन्न स्थानों में चल रहा है कोचिंग क्लासेस एवं इनिस्टिट्यूट में फायर एक्सपर्ट के साथ जाकर डेमो दिखा कर बचाव की दी गई जानकारी साथ ही घटना से बचने के लिए उसमें काबू पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9109953001,9109953002भी जारी किया गया पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर एक एजुकेशन हब है जहाँ एनआईटी, आरकेसी, साइंस कॉलेज, रविशंकर विश्वविद्यालय स्थापित है जहाँ शिक्षा के बड़े बड़े संस्थान है जिसके आसपास विभिन्न स्थानों कोचिंग सेंटर चल रहे है कोचिंग क्लासेस एवं इनिस्टियूट में फायर एक्सपर्ट के साथ जाकर वहां के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बचाव की दी गई जानकारी हाल ही में जो घटना सूरत में हुई है जिसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे इतने बड़े हादसे का शिकार हो गए अगर उनमें थोड़ी भी हिम्मत या जानकारी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आजकल हर बच्चे जीन्स पहने रहते है और जीन्स मजबूत होता है इस जीन्स को आपस मे बांधकर उतरा जा सकता था पर सूरत में ऐसा नही हुआ साथ ही कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी भी लगाने कहा गया जिससे आग पर काबू पाया जा सके आज फायर एक्सपर्ट के साथियों के साथ घटना से बचने के लिए प्रेक्टिकल दिखाकर बचने के दिये गए टिप्स फायर एक्सपर्ट के साथियों ने कहा कि जब कभी आग लगे या कोई घटना हो तो आग से बचने के लिए जमीन पर लेट जाए क्योकि धुँआ कभी भी नीचे की ओर नही बल्कि ऊपर की ओर जाता है जिससे धुंआ आपके फेफड़ों में नहीं आएगा इन सबकी अगर जानकारी होती तो सूरत में इस तरह से होने वाली घटना से बचा जा सकता है फायर एक्सपर्ट द्वारा दिये जारहे प्रेक्टिकल पर लड़कियों ने भी फायर सेफ्टी चलाकर बचाव की तरीके के बारे में जानकारी लिए साथ ही फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करे जिससे फायर एक्सपर्ट तत्काल पहुचकर सुरक्षा की व्यवस्था कर सके विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज पश्चिम विधानसभा में दीनदयाल उपाध्याय नगर,समता कालोनी,चौबे कालोनी,आश्रम,गितानागर,डगनिया,कोटा,कुकुरबेडा,जनता कालोनी,गुढ़ियारी एवं विभिन्न स्थानों पर चलने वाले कोचिंग संस्थान में डेमो (प्रेक्टिकल) दिखाकर बचाव की ,सुरक्षा की जानकारी दी गई इसके साथ ही सुरक्षा पर नजर रखेंगे तथा आगे भी इसी तरह जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button