रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे रायपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन केंद्रीय कार्यालय प्रभारी राहिल रउफी ने बताया कि आज रायपुर जनता कांग्रेस के सभी वार्ड अध्यक्षों व शहर जिला पदाधिकारियों की आज बैठक हुई ,आज सागौन बंगले में कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हॉल में आज पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें पार्टी सुप्रीमो माननीय अजीत जोगी जी ने सभी वार्ड अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों से नगरी निकाय चुनाव में जुट जाने के लिए आवाहन किया और साथ ही यह कहा कि नगरी निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में जोगी कांग्रेस अपने चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान से लड़ेगी और जितने भी समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता है उन्हें मौका दिया जाएगा आगामी नगरी निकाय चुनाव लड़ने वाले सभी इच्छुक कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से बायोडाटा व आवेदन देने के लिए कहा गया है आज बैठक में मीडिया चेयरमैन इकबाल अहमद रिजवी व प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक व आगामी चुनाव को देखते हुए दिशानिर्देश दिए आज की बैठक में पार्टी सुप्रीमो माननीय अजीत जोगी जी मीडिया चेयरमैन इकबाल अहमद रिजवी प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन रायपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी व माननीय अजीत जोगी जी के ओएसडी राहिल रउफी, प्रदीप साहू गजेंद्र देवांगन राजीव कश्यप प्रीतम खनूजा रिंकू रंधावा सनी होरा संदीप यदु मनोज बंजारे जितेंद्र अग्रवाल सईद आलम हितेश कुमार गोपी शिंदे सलीम अहमद विक्रम नेताम सुनील नेताम नासिर अहमद राकेश सारथी वहीद खान कंजा, सम्मी जौहरी विक्रम राजपूत तरुण सोनी राज नायक रमेश चंद्राकर दशम टांडी रवि सोनकर मनोज शर्मा भगत श्रीवास नाथेला ध्रुव भुवन लाल यादव राजकुमार मेश्राम तबरेज खान विशाल राठौर हर्ष बांधे महेंद्र सेन गोलू यादव अविनाश चंद्राकार ,सुरेश मसीह, प्रसन्न पंड्या…