रायपुर : कबीरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक औरत देह ब्यापार करते हुए पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि कई सालों से यह औरत देह का व्यापार कर रही थी। हीरापुर के आरडीए बिल्डिंग में कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि कबीरनगर देह व्यापार का अड्डा बनते जा रही है, यहाँ कई बार देहव्यापर करते हुए लोग पकड़े गए हैं, दो साल पहले भी दिल्ली से लड़की बुलाकर देह व्यापर करते हुए पकड़ाई थी।