BREAKINGखेल

IPL 2019 KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से रौंदा

रायपुर : आंद्रे रसल की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 34 रनों से हराकर लगातार छह हार के क्रम को तोड़ते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सांसें रोक देने वाली पारी खेली. लेकिन वो जीत दिलाने सफल नहीं हा सके.

केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और क्रिस लिन के अर्धशतकों के बाद रसल की तेजतर्रार पारी से दो विकेट पर 232 रन बनाए जो मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button