रायपुर : आंद्रे रसल की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 34 रनों से हराकर लगातार छह हार के क्रम को तोड़ते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सांसें रोक देने वाली पारी खेली. लेकिन वो जीत दिलाने सफल नहीं हा सके.
केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और क्रिस लिन के अर्धशतकों के बाद रसल की तेजतर्रार पारी से दो विकेट पर 232 रन बनाए जो मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर है.