टीवी जगत और रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की विजेता दीपिका कक्कड़ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फोटो में दीपिका बेसुध होकर सोफे पर गिरी पड़ी दिखाई दे रही हैं। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। संदीप ने फोटो को कैप्शन दिया कि, “हीरोइन तो बेहोश हो गई। इस फोटो को देखकर फैन्स हैरान रह गए।
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों टीवी शो ‘पानी पुरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस शो में करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल निभाते हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि दीपिका सच में बेहोश हुई थी या फिर सेट पर किसी सीन की शूटिंग चल रही हैं। तस्वीर देखकर फैन्स दीपिका के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे।
https://www.instagram.com/p/BwwK36Ap3Yj/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि इनदिनों काफी बीमार चल रही हैं। इस बात का खुलासा खुद दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने किया है। उनके पति ने बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दिया है।
दीपिका इनदिनों अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो दुबई (Dubai) की थीं। सामने आई वैकेशन की तस्वीरों में दोनों स्टार्स दुबई की सड़कों पर खूब मस्ती करते दिखाई दिए थे। बिग बॉस से पहले एक्ट्रेस टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से खूब सुर्खियां बटोरी थी, इस शो में एक्ट्रेस बहू के किरदार में नजर आईं थी। बिग बॉस 12′ की विजेता बनने के बाद दीपिका कक्कड़ के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं, दीपिका जल्द ही एक नए शो में नजर आ सकती हैं। इस शो में दीपिका के साथ सुनील ग्रोवर भी नजर आ सकते हैं।