शोभायात्रा के दौरान शिवसेना ने फिर किया अपना शक्ति प्रदर्शन
रायपुर: अवगत होकि शिवसेना, छत्तीसगढ़ द्वारा 1986 से अपने स्थापना के पश्चात् से ही प्रतवर्ष श्रीरामचंद्र जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार जी के नेतृत्व में करते आ रही है।
इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति शिवसेना ने राजधानी रायपुर में शोभायात्रा का आयोजन किया जिसने राज्यभर के शिवसैनिकों ने सहभागिता किया.
हालांकि इस वर्ष चुनाव होने के कारण शिवसेना का यह शोभायात्रा नीयत तिथी में आयोजित न होकर चुनाव के उपरांत किया गया, परंतु इसके बावजूद शिवसैनिकों का उत्साह बिल्कुल कम नही था.
करीब 30 की संख्या में खूबसूरत झाकियों कर साथ लगभग 10 किलोमीटर तक यह शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा नवीन बाजार स्थित विठ्ठल मंदिर में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी व अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिती में पुजा अर्चना के बाद आरंभ हुआ, जहां से फूल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय नगर रोड़, चिकनी माता मंदिर चौक, कोतवाली चौक, सद्दानी चौक, सदर बाजार होते हुये, शक्ति बाजार चौक, आजाद चौक, हांडीपारा, ललिता चौक, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, गुरुनानक चौक से एमजी रोड़ होते वापस नवीन मार्केट में समाप्त किया गया.
इस दौरान शिवसेना द्वारा नवीन मार्केट चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जहां प्रदेश की संस्कृती के अनुसार स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
इस शोभायात्रा में बजरंग अखाड़ादल समेत अनेक हिंदु संगठन भी शामिल हुये.
सम्पूर्ण शोभायात्रा की अध्यक्षता शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में प्रदेश प्रमुख शिवसेना धनंजय सिंह परिहार द्वारा राज्य भर से आये शिवसैनिकों को संबोधित करते हुये उन्हे छत्तीसगढ़ के वासियों के लिये उनके हक व अधिकार के लिये संघर्ष करते रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिवसेना, छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थित रही.
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शिवसेना के तेजतर्रार युवानेता अरुण पाण्डेय् द्वारा अवगत कराया गया.