बिलासपुर। चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज एसीबी की टीम ने एक अधिकारी को 50 हजार रूपए नगद लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुई इस छापेमारी में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी को रंगे हांथो पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक सिम्स अस्पताल के सामने दो सोनोग्राफी सेंटर खोलने की अनुमति के लिए यह राशि दी गई थी। सिम्स अस्पताल के सामने सोनोग्राफी खोलने की अनुमति के लिए राशि का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है। इसकी शिकायत एसीबी को की गई थी जिस पर एक्शन लेते हुए एसीबी की टी मने दबिश दी और अधिकारी को रंगे हाथ धर दबोचा।