नई दिल्ली। 30 मई को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में जहां बड़ी-बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है, वहीं पार्टी ने पश्चिम बंगाल हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को विशेष रूप से बुलावा भेजा गया है। इन लोगों के रहने और ठहरने की सारी व्यवस्था भी पार्टी ने की है। ये उन पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजन हैं जिन्होंने बीजेपी को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगे बढ़ाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।
16 जून, 2013 के बाद मारे गए 54 लोगों के परिजनों को निमंत्रण भेजा गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान ही बंगाल में बीजेपी (BJP) के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। चुनाव परिणाम आने के बाद भी बंगाल में हिंसा का दौर जारी है। इस कदम को पश्चिम बंगाल में अपना कद बढ़ाने की कोशिश कर रही बीजेपी का अहम कदम माना जा रहा है।
मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह (oath taking ceremony ) में सभी प्रदेशों के राज्यपाल, सीएम और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जद (एस) नेता और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
