इंदौर. लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता के बाद मप्र की कांग्रेस सरकार को गिराने से संबंधित बयान चर्चा में हैं। इन बयानों के संबंध में मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि भाजपा गीदड़ भभकी दे रही है। कांग्रेस भाजपा को उसी के अंदाज में जवाब देगी।
मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेता गीदड़ भभकी दे रहे हैं, यदि उनमें नैतिकता और साहस हो तो वे सदन में फ्लोर पर चर्चा कर उन विधायकों के नाम सार्वजनिक करें। भाजपा सिर्फ कलमनाथ सरकार का कुप्रचार कर रही है, वह मप्र सरकार को राजनीतिक पैतरेबाजी से अस्थिर करने के प्रायस कर रही है।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा कुछ दिनों पहले 22 दिन में मप्र सरकार को गिराने वाले बयान के संबंध में मिश्रा ने कहा कि हम भी उनके 22 दिन गिन रहे है, कुछ दिन बीत गए…कुछ दिन और बीत जाएंगे।
कांग्रेस के विधायक गवर्नर हाउस में परेड करने तक के लिए तैयार हैं। कांग्रेस सरकार कई बार फ्लोर टेस्ट दे चुकी है। जिसमें भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। आगे भी जरूरत होगी तो फ्लोर टेस्ट दिया जाएगा। मप्र में भाजपा की हालत ‘थोथा चना बाजे घना’ वाली कहावत की तरह हो गई।
source by DB
