रायपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की तबीयत बुधवार दोपहर को अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब सीएम के मां की तबीयत खराब हुई तब वे मंत्रालय में कामकाज निपटा रहे थे। खबर मिलने के बाद वे सीधे अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मां को भर्ती कराया गया है। वहां उन्होंने चिकित्सकों से अपनी मां का हालचाल जाना उसके बाद वे वहां से निकल गए। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी मां स्वस्थ हैं। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। डाक्टरों की टीम द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
