रायपुर, 29 मई 2019/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी रोजदारों का इस्तेकबाल करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए रोजदार शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 20018-19 का विमोचन किया।
कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ. प्रेम साय सिंह, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, विधायक धनेन्द्र साहू और कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर डाॅ. किरणमयी नायक, मुस्लिम समाज से अजमेर शरीफ के खादिम तारीक, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली, एजाज ढेबर, अकबर अली फारूखी, रउफ कुरैशी, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. जहीरूद्दीन सहित राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, कोरिया सहित विभिन्न जिलों से मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।