BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीती

वीर सावरकर पर विवादित बयान से नाराज भाजयुमो ने फूंका सीएम भूपेश का पुतला

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर आयोजित व्याख्यानमाला में सीएम बघेल द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए विवादित बयान से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका ।

इसी कड़ी में रायपुर धरना स्थल बूढ़ापारा में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के बयान से आक्रोशित रायपुर जिला भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व भाजयुमो अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल ने कहा कि देश को आजादी शहीदों के बलिदान व खून से मिली है परंतु कांग्रेसी इस इतिहास को अपनी स्याही से लिखने का प्रयत्न करते हैं। महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेसी संस्कृति है । इसी के कारण उन्होंने कभी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारियों को इतिहास में समुचित स्थान नही दिया।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि अल्प ज्ञान में अधिक बोलना मुख्यमंत्री के गरिमामयी पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता, उन्हें अपना ज्ञान बढाने की आवश्यकता है। देश को किसने बांटा, भारत विभाजन, सहित कश्मीर जैसी जितनी भी समस्याएं जो आज हमे विरासत में मिली है, प्रत्येक देशवासी जानता है किसकी देन है। कांग्रेस के लोग आजादी का श्रेय लेने का ढोल पीटते है उन्हें बताना चाहिए कि जब 1857 में अनगिनत राष्ट्र भक्तों ने बलिदान दिया, तब कांग्रेस का अस्तित्व कहां था? कांग्रेस को आजादी का श्रेय नहीं, बल्कि विभाजन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राजेश पांडेय ने कहा कि वीर सावरकर हमारे

प्रेरणास्त्रोत है वे साहस, देशभक्ति और असीम प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वे राष्ट्रनिर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं, वे ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का चिंतन किया तथा बंदी जीवन समाप्त होते ही जिन्होंने अस्पृश्यता आदि कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन शुरू किया। विनायक दामोदर सावरकर दुनिया के अकेले स्वातंत्र्य-योद्धा थे जिन्हें दो-दो आजीवन कारावास की सजा मिली, सजा को पूरा किया और फिर से वे राष्ट्र जीवन में सक्रिय हो गए। ऐसे वीर देशभक्त के लिए इस प्रदेश के मुख्या द्वारा इस प्रकार का विवादित बयान आना दुर्भाग्यजनक है हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है।

इस अवसर पर भाजयुमो जिला प्रभारी योगी अग्रवाल, महामंत्री द्वय अमित मैशेरी, सचिन मेघानी, अनुराग अग्रवाल, तुषार चोपड़ा, विजय जयसिंघानी, गोपी साहू, मुरली शर्मा, ज्ञानचंद चौधरी, अकबर अली, दिनेश सुन्दरानी, विभोर शुक्ला, विशेष शाह, राम प्रजापति, रितेश सहारे, प्रणय तिवारी, वासू शर्मा, विशेष विद्रोही, बिट्टू शर्मा, राहुल जैन, राहुल हरितवाल, संजय वैद्य, ऋतु शर्मा, कृष्णा राना, सहित सैकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button