रायपुर : राजधानी में लगातार बड़ रहे आपराधिक व असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए रायपुर CSP साहब व मोवा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने प्रेम नगर बब्बू प्लॉट नगर ग्राम के सभी नागरिकों के सानिध्य में बैठक लिए व csp साहब व थाना प्रभारी ने सभी को आश्वासन देते हुए सभी नगर ग्राम के नागरिकों को आश्वस्त किये की भविष्य में किसी भी प्रकार का आपराधिक गतिविधि हो तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी ।
इस प्रोग्राम में मुख्यरूप से श्रीमती शोभा मूर्ति, जगदीश मूर्ति नकुल नायक ,संतोष चंद्राकर, लक्ष्मण सेन ,निजय राय ,जयेंद्र मूर्ति,नंदकुमार नायक जी ,लालाराम धीवर जी अन्य सभी नगर ग्राम के नागरिकगण उपस्थित रहे।