दंतेवाड़ा : केरल के कोची में स्तिथ प्रोग्रेसिव करिकुलम मैनेजमेंट संस्था द्वारा दी चिल्ड्रेन्स मैगज़ीन संस्करण का राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता अप्रैल 2019 में अयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी में स्तिथ आस्था विद्या मंदिर का विद्यार्थी संतोष मंडावी द्वारा प्राकृतिक दृश्य पर आधारित बनाई गई चित्रकला का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है और मई 2019 संस्करण केलिए कवर पेज में छपी है।
विद्यालय के शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ ने संतोष मंडावी को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिए थे। शिक्षक विश्वनाथ ने बताया की दी चिल्ड्रेन्स मैगज़ीन मई 2019 संस्करण के राष्ट्रीय विजेता संतोष को ₹1500.00 का चेक इनाम और प्रमाण पत्र दिया गया। आस्था के प्राचार्य संतोष प्रधान बताये की विद्यालय में विद्यार्थियों का रुचि के हिसाब से अलग अलग कला, संगीत व खेल का प्रशिक्षण दिया जारहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से एक मात्र चित्रकला आस्था विद्या मंदिर से चयनित होना खुसी की बात है।
source by cga