रायपुर : राजधानी में अवैध रूप से संचालित कबाड़ खाने पर प्रशासन की कार्यवाही चल रही है..और जरुरी कागजात डॉक्यूमेंट न होने पर कार्यवाही भी की जा रही है…आपको बता दें कि हमें सूत्रों से जानकारी मिलीथी कि राजधानी में अवैध रूप से संचालित कबाड़ीयों पर तो कार्यवाही हो रही है..लेकिन साथ ही जो वैध कबाड़ खाने है वहां भी कार्यवाही की जा रही है…इन्ही सब खबरों के की सत्यता को जानने मितानभूमि के संवाद-दाता ने स्क्रैप व्यवसायी आमिर खान से बात कि और इस मामले में जानकारी ली… स्क्रैप व्यवसायी आमिर खान ने बताया की उनके पास स्क्रैप व्यवसाय के सभी वैध दस्तावेज़ (जीएसटी,लाइसेंस) मौजूद है..इसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है…स्क्रैप मालिकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मचारी अवैध वसूली करते हैं…?
